बरेली में 40 परिवारों के घरों पर चलेगा बुलडोजर

बरेली: उत्तर प्रदेश में लागातार अवैध कब्जा हटाने का काम हो रहा है। अब बरेली में भी 40 परिवारों को अल्टीमेटम दे दी गई है। अगर 7 दिन के अंदर वे अपना मकान खाली नहीं करते हैं तो उनके मकान के उपर भी बुलडोजर चलेगा।
जानिए पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के डेलापीर और महेशपुर ठाकुरान में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाए गए हैं। नगर निगम ने अवैध कब्जदारों को 10 अक्तूबर को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मकान खाली करने के आदेश दिए थे। लेकिन किसी ने भी कब्जे नहीं हटाए। सिर्फ सुनील नाम के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपना मकान खाली किया है। बाकी 39 लोग कब्जा नहीं छोड़ा है। इन लोगों को सात दिन समय और दिया गया है।
वहीं, इस मामले को लेकर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि अवैध रूप से कब्जा किए सभी लोगों को बेदखल किया जाएगा लेकिन इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोटिस में दी गई 15 दिन की अवधि समाप्त हो गई है। किसी भी व्यक्ति ने अपना प्रतिवेदन नहीं दिया और न ही कोई जवाब दाखिल किया है।
सीएम से राहत की उम्मीद
अपना घर और जमीन बचाने के लिए कई कब्जेदार बरेली से लखनऊ तक भागदौड़ किए। कई लोग मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गोरखपुर तक चले गए, लेकिन वहां पर उनसे मुलाकात नहीं लेकिन उन्होंने शासन को ज्ञापन दे दिया है और उम्मीद है कि उन्हें सरकार राहत देगी। उनका यह भी कहना है कि वह यहां पर सालों से रहते हुए चले आ रहे हैं। स




