छत्तीसगढ़
डोंगरगढ़ मंदिर पंचमी पूजा विवाद : आदिवासी समाज का महाबंद 15 नवंबर को

डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर्व के दौरान पंचमी पूजा से शुरू हुआ विवाद अब सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक रंग ले चुका है. एक ओर खैरागढ़ राजपरिवार के वंशज राजकुमार भवानी बहादुर सिंह अपने परिवार की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर सर्व छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज ने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ 15 नवंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन का एलान किया है.
इस पूरे विवाद की शुरुआत नवरात्रि पर्व के दौरान हुई, जब राजकुमार भवानी बहादुर सिंह ने अपने पारिवारिक और सामाजिक परंपरा के अनुसार पंचमी पूजा की. इस पूजा के विरोध में मंदिर ट्रस्ट समिति ने पुलिस प्रशासन को शिकायत दी. इसके बाद में सर्व हिंदू समाज के नाम से एक रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. आरोप लगाया गया कि यह पूजा बलि प्रथा से जुड़ी हुई है.




