फोन गिर गया पानी में? चावल या धूप में सुखा लें! क्या ये तरीका है सबसे सही, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

नई दिल्ली. कई लोग मानते हैं कि चावल फोन की नमी सोख लेता है, इसलिए उसे गीले मोबाइल पर इस्तेमाल किया जाता है. सच यह है कि चावल सिर्फ बाहरी नमी को सोख पाता है, अंदर के हिस्सों तक इसका कोई असर नहीं पहुंचता. ऐसे में फोन बाहर से सूखा दिखता है, लेकिन अंदर जंग और शॉर्ट-सर्किट जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. कुछ दिनों बाद यही फोन अचानक बंद हो जाता है या पूरी तरह खराब हो जाता है.
धूप में सुखाने से बढ़ता खतरा
धूप में रखकर फोन सुखाने का ट्रेंड भी उतना ही खतरनाक है. धूप की गर्मी फोन की बैटरी, सर्किट और स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकती है. आधुनिक स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है, जो ज्यादा गर्मी में फूल या फट सकती है. इससे न केवल फोन खराब होता है बल्कि आग लगने या फटने का भी खतरा रहता है. लगातार धूप में रखने से फोन की परफॉर्मेंस धीमी पड़ जाती है और सर्किट बोर्ड भी मुड़ सकता है.
चावल के कण और स्टार्च भी बनते हैं दुश्मन
चावल में मौजूद छोटे धूल और स्टार्च के कण फोन के चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल में फंस सकते हैं. इससे पोर्ट ब्लॉक हो जाते हैं और चार्जिंग या साउंड से जुड़ी दिक्कतें आने लगती हैं. साथ ही, स्टार्च फोन के अंदर जंग पैदा कर सकता है, जो सर्किट को हमेशा के लिए नुकसान पहुंचा देता है. इसलिए चावल में फोन दबाना किसी भी हाल में सुरक्षित उपाय नहीं है.
सही तरीका क्या है?
अगर फोन पानी में गिर जाए तो तुरंत उसे ऑफ कर दें और सूखे कपड़े से पोंछ लें. चावल या धूप की जगह, फोन को हवा वाली जगह या पंखे के नीचे रखिए. अगर सिलिका जेल पैकेट (जो जूतों या इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ आते हैं) उपलब्ध हों, तो फोन को उनमें रखिए. ये पैकेट नमी सोखने में बेहद असरदार होते हैं और आपके फोन को सुरक्षित रख सकते हैं.




