अन्य खबरें

केंद्रीय और नवोदय स्कूलों में बंपर भर्ती, CBSE ने शुरू किए 14900+ पदों पर आवेदन

CBSE Teaching-Non Teaching Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय या नवोदय विद्यालय में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बंपर वैकेंसी आ गई है। शॉर्ट नोटिफिकेशन के बाद सीबीएसई ने टीचिंग-नॉन टीचिंग वैकेंसी का डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है और 14 नवंबर से इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर इस वैकेंसी में लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

सीबीएसई ने यह भर्ती केवीएस और एनवीएस स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी, प्राइमरी टीचर, प्रिंसिपल समेत विभिन्न नॉन टीचिंग पदों के लिए शुरू की है। इस भर्ती अभियान के जरिए दोनों तरह के विद्यालयों में 14976 पद भरे जाएंगे।

CBSE KVS, NVS Vacancy 2025: पद की डिटेल्स

पद का नामस्कूलवैकेंसी
असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप ए)केवीएस08
असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक्स)केवीएस09
प्रिंसिपलकेवीएस134
प्रिंसिपलएनवीएस93
वाइस प्रिंसिपलकेवीएस58
पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजीटी)केवीएस1465
पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजीटी)एनवीएस1513
पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज)एनवीएस18
टीजीटीकेवीएस2794
लाइब्रेरियनकेवीएस147
टीजीटीएनवीएस2978
टीजीटी 3rd लैंग्वेजएनवीएस443
प्राइमरी टीचर पीआरटीकेवीएस3365
नॉन टीचिंग (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट, स्टेनो) पोस्टकेवीएस1155
नॉन टीचिंग (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, एमटीएस) पोस्टएनवीएस787
कुल14967

योग्यता क्या चाहिए?

टीचिंग और नॉन टीचिंग सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। असिस्टेंट कमिश्रर के पद पर उम्मीदवार के पास मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और बीएड डिग्री के साथ होनी चाहिए। वहीं प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल के लिए मास्टर्स बीएड की डिग्री के साथ 9/12 साल काम का अनुभव भी हो। टीजीटी के लिए संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए। नॉन टीचिंग पदों के लिए बैचलर डिग्री/12वीं पास/10वीं/डिप्लोमा वाले अप्लाई कर सकेंगे। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी डिटेल में नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

केंद्रीय, नवोदय विद्यालय भर्ती की जरूरी जानकारी

भर्ती निकायकेंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS)
पद का नामटीचिंग- नॉन टीचिंग
विज्ञापन संख्या01/2025
आवेदन शुरू होने की तारीख14 नवंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि4 दिसंबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइटkvsangathan.nic.in
पदों की संख्या14967
योग्यता10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/मास्टर्स/बी.ई/बीटेक/बीकॉम/एमकॉम/पोस्ट ग्रेजुएट/बीएड
आयुसीमापोस्टवाइज अधिकतम 50 वर्ष
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
सैलरी पदानुसारअधिकतम 2,09,200/- रुपये प्रति माह तक
भर्ती का नोटिफिकेशनCBSE KVS. NVS Recruitment 2025 Notification PDF
आवेदन करने का लिंकCBSE KVS, NVS Vacancy 2025 Apply Online

आवेदन कैसे करें?

  • पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद पंजीकरण नंबर के जरिए लॉगइन करें।
  • अब जो-जो जानकारी आपसे मांगी जाती है, उसे ध्यान से भर दें।
  • नाम, शैक्षिक योग्यता, श्रेणी,पता, अनुभव सभी डिटेल्स दें।
  • जो डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, उन्हें स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब जिस पोस्ट पर अप्लाई किया है, उसकी फीस भरें।
  • सभी डिटेल्स एक बार चेक करने के बाद फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें।
  • प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट कमिश्रर/प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 2800/-
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम- 500/-

पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी/एई/फाइनेंस ऑफिसर/एओ/लाइब्रेरियन/एएसओ/जूनियर ट्रांसलेटर

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस-2000/-
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम-500/-

एसएसए/स्टेनोग्राफर/जेएसए/लैब अटेंडेंट/मल्टी टास्किंग स्टाफ

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस-1700/-
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम-500 रुपये

अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button