व्यापार

अच्छे-अच्छों से ज्यादा कमाता है गुड़गांव का यह ड्राइवर, साल में ₹6L की सैलेरी, दिवाली गिफ्ट में स्कूटी…

नई दिल्ली: अपने समाज में लोग ड्राइवर (Driver) को आमतौर पर उतना सम्मान नहीं देते, जितना जापान या अन्य देशों में मिलता है। अमेरिका, दुबई, कुवैत आदि देशों में तो ड्राइवर को इतनी सैलेरी मिलती है कि भारत जैसे तीसरी दुनिया के देशों से लोग वहां यह नौकरी करने भी पहुंच जाते हैं। लेकिन दिल्ली एनसीआर के शहर गुड़गांव में एक उद्यमी अंकुर वारिकू अपने ड्राइवर को इतनी सैलरी देते हैं कि कोई भी व्यक्ति यह नौकरी कर ले। यही नहीं, उन्हें सैलरी के अलावा ढेरों सुविधाएं भी मिलती है। साथ में हर साल 11% की सैलेरी हाइक पक्की!

सैलरी जान कर रह जाएंगे हैरान

गुड़गांव के एक मशहूर उद्यमी और कंटेंट क्रिएटर हैं अंकुर वारिकू (Ankur Warikoo)। इन्होंने हाल ही में एक खुलासा किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके ड्राइवर, जिनका नाम है दयानंद भईया, हर महीने ₹50,000 से ज़्यादा कमाते हैं। यह रकम आमतौर पर इस तरह की नौकरियों के लिए मिलने वाली सैलरी से काफी ज़्यादा है। इसके अलावा उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा और ढेरों ‘पर्क’ भी मिलते हैं। इस दिवाली तो उन्हें गिफ्ट में ब्रांड न्यू स्कूटी मिली है।

‘एक्स’ पर बताया

अंकुर वारिकू (@warikoo)ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्वीटर) पर यह बात साझा की। उन्होंने बताया कि दयानंद भईया को हर साल 11% की बढ़ोतरी मिलती है। इतना ही नहीं, उन्हें परिवार का सदस्य माना जाता है। उनके पास घर की चाबियां भी हैं और उन्हें परिवार के ATM का पिन भी पता है। दयानंद भईया की हालिया सैलरी बढ़ोतरी के बाद, उनकी महीने का वेतन 53,350 रुपये हो गया है। उनके इस ट्वीट को गुरुवार की सुबह छह बजे तक 51.48 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।

दिवाली गिफ्ट में नई स्कूटी

दयानंद भईया को सिर्फ अच्छी सैलेरी ही नहीं नहीं मिलती है। बल्कि अंकुर वारिकू के ड्राइवर को और भी कई फायदे मिलते हैं। उनकी सालाना कमाई 6 लाख रुपये से ज़्यादा है, जो कई फील्ड्स में शुरुआती नौकरी के लिए मिलने वाली सैलरी से भी ज़्यादा है। इसके अलावा, दयानंद भईया और उनके परिवार जनों को कॉरपोरेट इम्पलायीज की तरह हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। दिवाली पर उन्हें एक महीने की पगार के बराबर बोनस भी दिया जाता है। दिवाली में सामान्य कर्मचारी की तरह उन्हें बढ़िया गिफ्ट भी मिलता है। इस दिवाली तो उन्हें एक ब्रांड न्यू स्कूटी भी गिफ्ट में मिली है।

ड्राईवर नहीं परिवार का अहम हिस्सा

अंकुर वारिकू ने एक्स पर बताया कि दयानंद भईया ने 13 साल पहले उनके साथ बतौर ड्राइवर काम करना शुरू किया था। तब उनकी सैलरी 15,000 रुपये प्रति माह थी। तब से लेकर अब तक, वह परिवार का एक अहम हिस्सा बन गए हैं और उन्होंने अपनी ज़िंदगी भी बनाई है। उन्होंने यह भी बताया कि दयानंद भईया सिर्फ ड्राइवर नहीं हैं, बल्कि परिवार के लिए एक ‘भरोसेमंद साथी’ हैं। वह परिवार का इतना अहम हिस्सा हैं कि वह परिवार के सदस्यों को ‘आप’ की जगह ‘तुम’ कहकर बुलाते हैं। यह दिखाता है कि उनके बीच कितना गहरा रिश्ता है।

आंख मूंद कर भरोसा करते हैं

अंकुर वारिकू ने विस्तार से बताया, “वह हमारे बच्चों को क्लास तक छोड़ते हैं, घर की डुप्लीकेट चाबियां रखते हैं, हमारे ATM का पिन जानते हैं, वो सारे ज़रूरी काम संभालते हैं जिनमें हमारी मौजूदगी की ज़रूरत नहीं होती। वह मुझे अपने जैसा मानते हैं (परिवार के सभी सदस्यों को ‘तुम’ कहकर बुलाते हैं, ‘आप’ नहीं)। वह ऐसे इंसान हैं जिन पर मैं अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आंख मूंदकर भरोसा करता हूँ।” अंकुर वारिकू की कंपनियों ने साल 2024 में कुल ₹16.84 करोड़ (2 मिलियन USD) का रेवेन्यू जेनरेट किया है।

हर साल सैलेरी में 11% की हाइक

गुरुग्राम के इस करोड़पति ने अपने ड्राइवर की तारीफ करते हुए कहा कि दयानंद भईया ने उनका समय, मानसिक बोझ और मेहनत बचाई है। ड्राइवर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अंकुर ने लिखा, “वह हमारे पैसों का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने वालों में से एक रहे हैं, और मैं इंतज़ार नहीं कर सकता कि अगले 5-6 सालों में उनकी सैलेरी एक लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच जाए।” कमेंट्स में उन्होंने यह भी बताया कि दयानंद भईया को हर साल 11% की सैलरी हाइक मिलती है।

यूजर्स ने की तारीफ

अंकुर वारिकू की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक X यूजर, सूरज बालकृष्णन ने लिखा, “कर्मचारियों के साथ व्यवहार करने का यह सही तरीका है। हर किसी के लिए काम की गरिमा मायने रखती है। अंकुर, मुझे आप पर गर्व है।” एक और यूजर ने लिखा, “यह पढ़कर सचमुच बहुत अच्छा लगा। ऐसी दुनिया में जहां लोग अक्सर उन लोगों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं जो उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाते हैं, यह देखना खूबसूरत है कि कोई वफादारी, विश्वास और कड़ी मेहनत को असली सम्मान और तरक्की के साथ स्वीकार करता है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “बहुत कम लोग एक अच्छे ड्राइवर की अहमियत समझते हैं, खासकर जब बात पत्नी, बच्चों और बीमार माता-पिता की सुरक्षा की हो। उन्हें इतनी अच्छी सैलरी देकर आपने एक बहुत बड़ा निवेश किया है।”

इस लिए भी सराहना

कई कमेंट करने वालों ने अंकुर वारिकू की इस बात की भी सराहना की कि उन्होंने अपने ड्राइवर को हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया है। X यूजर निखिल रमेश ने लिखा, “यह बहुत अच्छी बात है कि आप इंश्योरेंस को सैलरी का हिस्सा बना रहे हैं। उम्मीद है कि दूसरे लोग भी अपने स्टाफ के लिए ऐसा करेंगे। एम्प्लॉयर के लिए अतिरिक्त लागत बहुत कम है, लेकिन कर्मचारियों को मिलने वाले फायदे बहुत बड़े हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button