अन्य खबरें
कपल ने किया ताबड़तोड़ डांस, मठकाई कमर, ठुमके भी देखते रह गए लोग!

सोशल मीडिया पर एक कपल का धमाकेदार डांस वीडियो इन दिनों खूब छाया हुआ है. जैसे ही गाने की बीट बजनी शुरू हुई, कपल ने कमर मटकाते हुए ऐसे ताबड़तोड़ स्टेप्स किए कि आसपास मौजूद लोग दंग रह गए. दोनों की जबरदस्त एनर्जी और परफेक्ट तालमेल ने पूरे माहौल में जान डाल दी. उनका हर मूव इतना स्टाइलिश था कि लोग नजरें हटाए बिना लगातार उनके डांस को देखते रहे. वीडियो वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई.किसी ने लिखा “कपल गोल्स तो ऐसे ही होते हैं”, तो किसी ने कहा “इनके डांस मूव्स ने स्टेज ही आग लगा दी!” कई यूजर तो इस बात से हैरान थे कि कपल की बॉन्डिंग और सिंक इतनी शानदार कैसे है.




