महाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस को झटका, वरिष्ठ BJP नेता का इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल, पनवेल नगर निगम चुनाव में क्या होगा?

मुंबई/पनवेल: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी छोड़ने वाले पूर्व पार्षद हरेश केनी महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। महाविकास अघाड़ी में कई दलों से उन्हें प्रस्ताव मिलने के कारण इस बात पर काफी चर्चा हो रही थी कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे? केनी ने आखिरकार कांग्रेस में शामिल होकर सभी को चौंका दिया है।

बीजेपी से क्यों दिया इस्तीफा?

पनवेल पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष और शेकाप (शेतकरी कामगार पक्ष) के टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हरेश केनी चार पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। विधायक प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व से नाराज हरेश केनी ने हाल ही में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। चार पार्षदों के केनी के साथ जाने की संभावना थी। हालांकि पूर्व पार्षद बबन मुकदम के अलग होने की चर्चा के चलते उनकी पत्नी प्रिया मुकदम को महिला जिला अध्यक्ष का पद मिल गया, जबकि पूर्व पार्षद पापा पटेल ने निजी कारणों से बीजेपी में ही बने रहने का फैसला किया।

कांग्रेस में और कौन हुआ शामिल?

ऐसे में पूर्व नगरसेविका शीतल केनी, पूर्व नगरसेविका जयश्री म्हात्रे के पति रविकांत म्हात्रे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं। वार्ड 1, 2 और 3 में केनी के समर्थकों का एक बड़ा वर्ग है। इसी वार्ड में प्रशांत ठाकुर को 2024 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने नापसंद किया था। यह हरेश केनी और उनके समर्थकों के लिए भी एक बड़ा झटका था। केनी के इस्तीफे को पनवेल नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

शेकाप के लिए समस्या
हरेश केनी के कांग्रेस में आने से शेकाप के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। जिस वार्ड में शेकाप का दबदबा है। वहां सहयोगी कांग्रेस को उम्मीदवारी के लिए एक मजबूत दावेदार मिल गया है। केनी के बीजेपी छोड़ने की चर्चा शुरू होने के बाद से ही शेकाप गुट में बेचैनी थी। शुरुआत में केनी ने शिवसेना में शामिल होने पर विचार किया था। इससे बीजेपी समेत शेकाप के नेताओं में खुशी का इजहार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button