हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी-पुतिन की मुलाकात, PM बोले- आपकी ये यात्रा ऐतिहासिक

Vladimir Putin India Visit Live News in Hindi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। रूसी राष्ट्रपति आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुतिन राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर में पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूस-भारत की द्विपक्षीय बैठक का नेतृत्व करेंगे। व्लादिमीर पुतिन आज भारत के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे और दोनों ही देशों में निवेश और व्यापार बढ़ाने से जुड़ी संभावनाएं तलाशेंगे।
पीएम मोदी बोले- आपका ये दौरा बेहद ऐतिहासिक
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बैठक में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आपका यह दौरा बहुत ऐतिहासिक है। साल 2001 में आपके ऑफिस संभालने और पहली बार भारत आने के 25 साल पूरे हो गए हैं। आपके पहले दौरे में ही, एक रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव रखी गई थी। मैं निजी तौर पर भी बहुत खुश हूं कि आपके साथ निजी स्तर पर मेरे रिश्तों ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं। मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो रोल निभाया, वह इस बात का शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कैसा होता है, वह कहां से शुरू करता है और रिश्तों को कहां तक ले जा सकता है।’
पीएम मोदी-पुतिन की द्विपक्षीय मुलाकात
राजघाट के बाद पुतिन नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस पहुंचे, जहां पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय मुलाकात चल रही है। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि रूस और यूक्रेन युद्ध जल्द शांति की राह पर आएगा। भारत तटस्थ नहीं है बल्कि दृढ़ता से शांति के पक्ष में है। इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से ये भी कहा कि उनका यह दौरा ऐतिहासिक है।
पुतिन ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजघाट पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने भारत दौरे के दूसरे दिन राजघाट पहुंचे हैं। राजघाट पर पुतिन महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
औपचारिक स्वागत के बाद राजघाट के लिए रवाना हुए राष्ट्रपति पुतिन
राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन रवाना हो गए हैं और अब उनका राजघाट जाने का कार्यक्रम है, जहां वे राष्ट्रपति महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
राष्ट्रपति भवन पहुंचे पुतिन
रूस के राष्ट्रपति पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया। इसके बाद पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने की तैयारियां चल रही हैं।भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, दिल्ली के LG वीके सक्सेना, CDS जनरल अनिल चौहान और दूसरे गणमान्य लोग भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।




