महाराष्ट्र

3 दिन से सिर्फ T1 से T2, इंडिगो ने रास्ते पर सोने की दी सलाह, मजबूर ने सुनाई आपबीती

मुंबई: बीते तीन दिनों से हम सिर्फ T1 से T2 यात्रा कर कर रहे हैं। रात को रास्ते पर सो रहे हैं। पूछे जाने पर इंडिगो की ओर से कहा जा रहा है कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है, यह वाक्य दोहा और दुबई से आएं 2 भाइयों का है। जिन्हें गोरखपुर अपने घर जाना है। दरअसल बीते 4 दिनों से क्रू की कमी के चलते इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट प्रभावित हुईं। शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट से सैकड़ों फ्लाइट रद्द की गईं।

एयरपोर्ट के बगल, रास्ते पर सोने को मजबूर
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी 2 पर खड़े एक यात्री सफीर अली ने एनबीटी की प्रतिनिधि को बताया कि 3 दिसंबर को वह दोहा से मुंबई आए। उन्हें मुंबई से गोरखपुर जाना था। लेकिन 3 तारीख को उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई, जिसके बाद उन्हें इंडिगो ने बताया कि आप को दूसरी फ्लाइट में एडजस्ट किया जाएगा, लेकिन बुशवार को उन्हें किसी भी फ्लाइट के बारें में नहीं बताया गया, पूछे जाने पर उन्हें टी 1 पर जाने के लिए कहा गया, टी 1 वालों ने उन्हें टी 2 पर भेजा। यह मामला यूं ही चलता रहा। थक हार के सफीर अली और उनका भाई एयरपोर्ट के बगल में ही अपने सामान को सर पर लगाकर सो गए

इंडिगो काउंटर पर फेंकी टिकट और चल पड़े ट्रेन पकड़ने
सफीर अली ने बताया कि दूसरे दिन पूछे जाने पर उन्हें लखनऊ की टिकट देंगे ऐसा कहा गया, लेकिन वो फ्लाइट भी केंसिल हो गई। ऐसे ही वाराणसी की फ्लाइट के साथ भी हुआ। उन्होंने कहा न ही हमे खाने पीने के लिए कुछ दिया गया, न ही रहने की कोई व्यवस्था की गई। परेशान होकर हमने काउंटर पर अपनी टिकट फेंक दी और ट्रेन की जनरल टिकट लेकर अपने घर जाने के लिए मन बना लिया। इस फ्लाइट का खरचा हमारी कंपनी ने दिया था। हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि अब किसी और फ्लाइट का टिकट निकल कर जाएं। क्योंकि वो भी काफी महंगी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button