अन्य खबरें
गांव की नई बहू ने बीच सड़क पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, लचक ने देखने वालों को बना दिया दीवाना..

गांव की नई बहू का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह किसी समारोह के दौरान सड़क पर बजते गाने पर सहजता और आत्मविश्वास के साथ डांस करती हुई दिखाई देती है. समारोह में मौजूद लोग उसके उत्साह और ऊर्जा से प्रभावित नजर आते हैं. अपने परिवार और ग्रामीणों के बीच वह बिना झिझक थिरकती दिखी, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया. लोग इस वीडियो को इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि नई बहू का यह बेझिझक और खुशमिजाज अंदाज उन्हें काफी दिलचस्प लगा. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि उसकी एनर्जी और पॉज़िटिव वाइब देखकर अच्छा लगा, जबकि कुछ ने ग्रामीण माहौल में ऐसे खुशहाल पल देखने को सुखद बताया.




