छत्तीसगढ़

SIR को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक, राष्ट्रीय महामंत्री चुग ने राहुल पर एसआईआर को लेकर कसा तंज

रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुक्रवार को भाजपा की अहम बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, सीएम साय, छत्तीसगढ़ SIR प्रभारी जमयांग सेरिंग नामग्याल, मंत्रीगण, विधायक, सांसद समेत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद शामिल हुए. इस बैठक में भाजपा की कार्ययोजना और SIR को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक के बाद राष्ट्रीय महामंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने SIR को लेकर कांग्रेस के सवालों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में जो विषय रखा, वह सबने सुना. चुनाव आयोग हर 20 साल में वोटर शुद्धिकरण की प्रक्रिया करता है. राहुल गांधी ने कहा कि गृहमंत्री की बात उन्हें समझ नहीं आई. कुछ लोगों की समझ ही ऐसी होती है. स्पष्टता से दिया भाषण आमजनता को समझ आ रहा है, लेकिन राहुल गांधी को समझ नहीं आ रहा है. उनकी समझ बढ़ाने की कोई टॉनिक या इंजेक्शन नहीं है, जो उन्हें इंजेक्शन दें. उनकी मंदबुद्धि पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.”

उन्होंने आगे कहा कि “वोटर शुद्धिकरण का विरोध घुसपैठियों को बचाने की कोशिश है. राहुल गांधी के नेतृत्व में भ्रष्ट युवराज-युवरानियों की टोली घुसपैठियों को मताधिकार देना चाहती है, जो लोकतंत्र के लिए जहर है.”

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने बताया कि “आज संगठनात्मक विषयों पर बड़ी वर्कशॉप आयोजित की गई. सरकार ने अब तक जो विकास कार्य किए हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाने पर गहन चर्चा की गई. 2 साल के रिपोर्ट कार्ड पर भी विचार हुआ है. भाजपा ने मजबूती से काम किया है.”

सांसद संतोष पाण्डेय का बयान

सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा- “मुख्यमंत्री, पदाधिकारी, जिला व विधानसभा प्रभारी बैठक में मौजूद रहे. दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है और आने वाले समय में होने वाले कार्यों पर चर्चा चल रही है.”

वहीं SIR को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा- “अमित शाह ने सदन में सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. SIR किसी दल से जुड़ा मुद्दा नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है.” बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर की सक्रियता और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button