मनोरंजन

रोमांटिक से कॉमेडी तक, ठंड के मौसम में कंबल ओढ़कर नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 फिल्मों को देखना न भूलें

Trending Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कुछ फिल्में लगातार ट्रेंड कर रही हैं, जिनमे रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है. ‘The Girlfriend’ की इमोशनल कहानी से लेकर ‘Stephen’ के ड्रामे और ‘Jolly LLB 3’ की कोर्टरूम कॉमेडी तक, दर्शकों के लिए शानदार एंटरटेनमेंट का पूरा पैक तैयार है.

ओटीटी की दुनिया में इन दिनों कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, कई नई कहानियां दर्शकों के बीच उपलब्ध है. हालांकि हर हफ्ते लोगों के बीच यही कन्फ्यूजन रहता है कि इस बारे नया क्या देखें? इसी बीच आज हम आपके लिए लेकर आए है नेटफ्लिक्स की टॉप 5 फिल्मों के नाम, जो कुछ समय से लगातार इस पोजीशन पर बनी हुई है. तो आइए बिना देरी किए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है. 

The Girlfriend

रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025

‘द गर्लफ्रेंड’ एक इमोशनल और रोमांटिक थ्रिलर कहानी है, जिसमें एक लड़के की जिंदगी उसकी गर्लफ्रेंड के आने के बाद अचानक बदल जाती है. फिल्म रिश्तों की जटिलता, प्यार में होने वाली उलझनों को दिलचस्प तरीके से दिखाती है. इसमें ड्रामा और सस्पेंस दोनों का सही मिश्रण है.

Stephen

रिलीज डेट: 5 दिसंबर 2025

‘स्टीफन’ एक इंटेंस ड्रामा-थ्रिलर है, जो एक आम लड़के की अजीब सी यात्रा को दिखाती है. फिल्म में उसकी जिंदगी के वो मोड़ दिखाए गए हैं, जहाँ उसे मुश्किल परिस्थितियों, डर और सच्चाई का सामना करना पड़ता है.

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

रिलीज डेट: 2 अक्टूबर 2025

यह एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें संस्कारी लड़के सनी की जिंदगी तब बदलती है जब उसकी मुलाकात होती है आधुनिक सोच वाली तुलसी कुमारी से. फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और परिवार के तड़के के साथ रिश्तों की प्यारी नोकझोंक दिखाई गई है.

Aaryan

रिलीज डेट: 31 अक्टूबर 2025

‘आर्यन’ एक पावरफुल एक्शन-ड्रामा है, जिसमें एक युवा अपनी पहचान, संघर्ष और सपनों के लिए लड़ता नजर आता है. कहानी एक ऐसे लड़के को दिखाती है जो कठिन हालात में भी हार नहीं मानता.

Jolly LLB 3

रिलीज डेट: 19 सितंबर 2025

‘जॉली एलएलबी 3’ मशहूर कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रेंचाइजी का नया पार्ट है. इस बार जॉली एक बड़े और पेचीदा केस में फंस जाता है, जिससे उसकी जिंदगी में मजेदार और गंभीर दोनों तरह की परिस्थिति बनती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button