खेल

आज धर्मशाला में बढ़त पर भारत-अफ्रीका की नजर, मुकाबला शाम सात बजे से

धर्मशाला, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत और अफ्रीका के बीच सीरीज दो मैच के बाद एक-एक की बराबरी पर है। अब तीसरा मुकाबला जीतकर भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाना चाहेगी, जबकि मेहमान टीम भी इसी इरादे से मैदान में उतरेगी। धर्मशाला में भारत को 10 वर्ष पूर्व मिली हार का बदला लेकर हिसाब बराबर करने का भी मौका रहेगा। धौलाधार की ठंडी वादियों में ओस, तेज़ हवाएं और ठंड के बीच टॉस की भी अहम भूमिका रहने वाली है। टी-20 सीरीज में अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही विजेता बनी है। ऐसे में धर्मशाला की हाई एल्टीटयूड पिच में भी टॉस व ऑस अहम भूमिका निभाएगा।

हालांकि मैच सात बजे शुरू होगा, जिससे डियू फैक्टर दोनों ही टीमों के लिए रहना वाला हैै। धर्मशाला में अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम, जबकि चार मुकाबले दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। धर्मशाला के मैदान पर दो मैच बेनतीजा रहे हैं, जोकि बारिश होने के चलते शुरू ही नहीं हो पाए थे। धर्मशाला की पिच पर औसत स्कोर 150 है, इस मैदान का टी-20 में हाईएस्ट टोटल 200/3 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो अक्तूबर,2015 में बनाया था। यहां का लोएस्ट टोटल 47 रन है, जो आयरलैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2016 में बनाया था।

भारत— सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर

साउथ अफ्रीका— एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक , डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button