राष्ट्रीय

पहलगाम हमले पर 1597 पेज की चार्जशीट दाखिल, एनआईए का दावा, पाक में बैठा साजिद जट्ट मास्टरमाइंड

एजेंसियां — जम्मू

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू की एनआईए स्पेशल कोर्ट में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले पर 1597 पेज की चार्जशीट दाखिल की। 22 जुलाई को पहलगाम से छह किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जबकि 16 लोग घायल हुए थे। लोगों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाया गया था। एनआईए स्पेशल कोर्ट में हमले के 237 दिन बाद दाखिल इस चार्जशीट में जांच टीम ने हमले में शामिल आतंकियों के नाम भी उजागर किए हैं। इनमें एक पाकिस्तान में मौजूद साजिद जट्ट भी है, जो वहां एलईटी का ऑपरेशंस चीफ है। इसी ने पहलगाम अटैक की जिम्मेदारी अन्य दो आतंकियों को सौंपी थी।

जट्ट पहलगाम हमले का मुख्य हैंडलर भी माना जा रहा है। एनआई ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। चार्जशीट में कहा गया है कि 28 जुलाई को श्रीनगर के हरवान जंगल में सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया था। इसमें पहलगाम हमले के दोनों आतंकी मारे गए थे। उनमें मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल था। उधर, पहलगाम हमले पर एनआईए की चार्जशीट जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में एनआईए ने जांच पूरी कर ली है और अब चार्जशीट दाखिल की गई है। दोषी या निर्दोष का फैसला अदालत करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button