पाकिस्तान 100 फीसदी आतंकी देश, बोंडी बीच हमले पर भडक़े कट्टर मुस्लिम विरोधी नेता गीट वाइल्डस

एजेंसियां— एम्सटर्डम
नीदरलैंड के धुर दक्षिणपंथी नेता और सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने बोंडी बीच हमले में शामिल आतंकवादियों की नागरिकता का हवाला देते हुए पाकिस्तान को 100 फीसदी आतंकवादी देश करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक खतरनाक शरिया वाला घटिया देश है। उन्होंने दुनिया को खूंखार अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन के भी पाकिस्तान में छिपे रहने की घटना भी याद दिलाई। गीर्ट वाइल्डर्स ने एक्स पर लिखा, पाकिस्तान 100 फीसदी आतंकवादी देश है।
एक खतरनाक शरिया वाला घटिया देश। ओसामा बिन लादेन कई सालों तक वहीं रहा था। बोंडीबीच के आतंकवादी पाकिस्तान के हैं। पाकिस्तानी मुल्लाओं से मुझे जान से मारने के कई फतवे मिले हैं। हम सभी को पाकिस्तान का बहिष्कार और उसे अलग-थलग कर देना चाहिए!
मां से बात करने के बाद बीच पर बिछा दी लाशें
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुए हमले में 16 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हैं। यहूदियों को निशाना बनाकर यह हमला कथित तौर पर पाकिस्तानी मूल के पिता-पुत्र ने मिलकर किया था। हनुक्का समारोह के दौरान हुई घातक गोलीबारी में शामिल हमलावर ने हमले से कुछ घंटे पहले अपनी मां से बात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, उसने अपनी मां से कहा था कि वह तैराकी करके लौटा है और खाने के लिए बाहर जा रहा है।
सिडनी के पश्चिमी इलाके बॉनीरिग स्थित अपने घर के बाहर पुलिस घेरे के बीच मीडिया से बात करते हुए हमलावर की मां वेरिना ने बताया कि उनके बेटे नवीद अकरम ने रविवार सुबह आखिरी बार फोन किया था। उस समय वो अपने पिता (दूसरा हमलावर) साजिद अकरम के साथ जर्विस बे में वीकेंड ट्रिप पर था। इस फोन कॉल के कुछ घंटे बाद दोनों पिता-पुत्र साजिद और नवीद दोनों ने बीच पर यहूदियों के त्योहार हनुक्का के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 10 साल की एक बच्ची सहित 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं।




