व्यापार

आज Aarti Industries और NBCC समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार बीते सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बीच ऐसा हुआ था। सेंसेक्स में 54 अंक की गिरावट आई थी। जबकि निफ्टी 20 अंक के नुकसान में रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और भारत–अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.30 अंक यानी 0.06 फीसदी फिसलकर 85,213.36 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 427.34 अंक टूटकर 84,840.32 तक आ गया था। लेकिन, निचले स्तर पर लिवाली आने से इसने नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर ली थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 19.65 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 26,027.30 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एचडीएफसी बैंक मुख्य रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Praj Industries, Transformers & Rectifiers, Action Construction Equipment, Ather Energy, Aarti Industries, NBCC और Reliance Infrastructure हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने PTC Industries, CCL Products, BSE, Aditya Birla Capital, Emcure Pharmaceuticals, Aditya Birla Retail और New India Assurance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button