मनोरंजन

Box Office: 12वें दिन ‘धुरंधर’ ने पीटा दुनिया भर में डंका, ‘पुष्पा 2’ को पछाड़ा, बनी रणवीर की नंबर वन फिल्म

‘धुरंधर’ सबको पसंद आ रही है और यही वजह है कि ये दुनिया भर में डंका पीट रही है। कमाई के लिहाज से इस फिल्म ने 12वें दिन देश की टॉप 10 भारतीय फिल्में में रही ‘पुष्पा 2’ को भी पछाड़ दे दी है। अब ‘धुरंधर’ ने जो सुनामी सिनेमाघरों में लेकर आई है उसमें रणवीर सिंह के सारे रेकॉर्ड्स ध्वस्त हो चुके हैं।

‘धुरंधर’ रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में जोरदार गरज रही है। इस फिल्म की कहानी पाकिस्तान के उस अंधेरे गलियारे की कहानी है जहां अंडरवर्ल्ड, आतंकवाद और घिनौनी राजनीति का खतरनाक खेल होता है। ‘कंधार हाईजैक’ से लेकर संसद पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी में घुसकर उससे बदला लेने की कहानी है ये फिल्म। भारत पर हुए इस आतंकी अटैक के बाद आईबी चीफ अजय सान्याल (आर. माधवन) उसे करारा जवाब देना चाहते हैं लेकिन सरकारी पचड़ों में फंसे होने के कारण वो आगे नहीं बढ़ पाते। हालांकि, संसद पर हमला के बाद सरकार को अजय सान्याल के ‘ऑपरेशन धुरंधर’ को हरी झंडी देनी पड़ती है, जिसमें एक अंडरकवर एजेंट के रूप में हमजा (रणवीर सिंह) को चुना जाता है।

हमजा अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान में घुसपैठ करता है। वो वहां पहुंचने के बाद मोहम्मद आलम (गौरव गेरा) के जरिए बलूच समुदाय के खौफनाक और कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के करीब पहुंचता है। वहां पहुंचते ही वो रहमान डकैत के बेटे की जान बचाकर उसका करीही बन जाता है और धीरे-धीरे वो उसके सारे काम संभालने लगता है।

हमजा और एलीना आगे जाकर निकाह कर लेते हैं

इस मिशन के दौरान वो सत्ता के लालची नेता जमील यमाली यानी राकेश बेदी की बेटी एलीना यानी सारा अर्जुन को भी अपने मकसद के लिए इस्तेमाल करता है। हालांकि, वो उससे प्यार भी करने लगता है और हमजा और एलीना आगे जाकर निकाह कर लेते हैं।

‘धुरंधर’ ने मंगलवार को भी शानदार कमई की

धुरंधर‘ ने अपने दूसरे वीकेंड पर पहले से अधिक कमाई की। वहीं पहले सोमवार से अधिक दूसरे सोमवार को इसने कलेक्शन किया है। जहां पहले सोमवार को इसने 23.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं ‘धुरंधर’ ने दूसरे सोमवार को 30.5 करोड़ रुपये की कमाई की। मंगलवार की भी कमाई पहले मंगलवार से आगे निकल गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने दूसरे मंगलवार को फिल्म ने मंगलवार को 30.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने 411.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘धुरंधर’ की दुनिया भर में कितनी कमाई

वहीं वर्ल्डवाइडड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 588.00 करोड़ रुपये की कमाई 11दिनों में कर डाली है। विदेशों में कलेक्शन का ये आंकड़ा 130.50 करोड़ से ऊपर जा चुका है।

रणवीर सिंह के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

धुरंधर‘ रणवीर सिंह के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो चुकी है। इसने उनकी अब तक की सबसे अधिक कमाऊ फिल्म ‘पद्मावत’ के कलेक्शन (302.15 करोड़ रुपये ) को भी पछाड़ दिया है। ये अब रणवीर सिंह की टॉर 10 फिल्मों में सबसे ऊपर साबित हो चुकी है। वहीं 12वें दिन के कलेक्शन के लिहाज से Pushpa: The Rule – Part 2 ने दूसरे मंगलवार को 26.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button