रास नहीं आया बर्ताव!

हर बार की तरह एक बार फिर वृंदावन स्थित केलि कुंज आश्रम में पहुंच संत प्रेमानंद महाराज के आशीर्वचनों को सुन उनका आशीर्वाद लेने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद पैंâस अनुष्का और विराट की जमकर क्लास लगा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेकर मुंबई लौटने वाले अनुष्का और विराट को एयरपोर्ट पर देख एक दिव्यांग पैâन ने उनसे अपने साथ एक फोटो खिंचवाने की दरख्वास्त की, लेकिन यह क्या? अनुष्का और विराट प्रेमानंद बाबा द्वारा दी गई सीख पर अमल करने के बजाय उस दिव्यांग फैन को नजरअंदाज कर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए और वो दिव्यांग फैन बस उन्हें एकटक निहारता रह गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में अनुष्का और विराट की हरकत को देख एक यूजर ने लिखा, ‘प्रेमानंद जी के दर्शन करने का क्या फायदा, अगर वहां से लौटने के बाद भी कोई इतना अहंकार और घमंड लिए घूमता रहे?’




