खेसारी लाल यादव के प्यार में डूबी काजल राघवानी, फिर वायरल हुआ ‘भईनी हम बावरिया तोहार’, पार किए 13M व्यूज

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का पुराना भोजपुरी गाना ‘भईनी हम बावरिया तोहार’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने को 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं, जो आज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. इसी बीच इन दोनों का एक पुराना रोमांटिक गाना एक बार फिर इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का सुपरहिट गाना ‘भईनी हम बावरिया तोहार’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को अब खबर लिखे जाने तक 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स देते हैं.
‘भईनी हम बावरिया तोहार’ में खेसारी के प्यार में डूबी काजल राघवानी
गाने में काजल राघवानी, खेसारी लाल यादव के प्यार में पूरी तरह डूबी नजर आती हैं. कभी खेतों में उनके लिए खाना लेकर जाना, तो कभी प्यार से उन्हें खिलाते हुए अपने दिल का इजहार करना, हर सीन रोमांस से भरपूर है. वहीं, खेसारी भी काजल पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते और दोनों के बीच पानी में फिल्माए गए रोमांटिक सीन फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
गाने की खासियत
इस गाने की मिठास को और बढ़ाती है कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज, जबकि इसके खूबसूरत बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. ‘भईनी हम बावरिया तोहार’ साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ का गाना है. फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और बाद में इसे 2018 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया.
कहानी, म्यूजिक और खास तौर पर काजल–खेसारी की केमिस्ट्री ने इस फिल्म को खास बना दिया था. आज भी दर्शक इस फिल्म और इसके गानों को उतने ही प्यार से देखते हैं. अच्छी बात यह है कि ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.




