अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश, 68 नई तस्वीरें जारी, बिल गेट्स से लेकर नामचीन हस्तियां शामिल

एजेंसियां — वाशिंगटन

अमरीका में यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। अमरीकी हाउस डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक कीं, जिनमें उसके कई अमीर और प्रभावशाली लोगों से संबंध सामने आते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, मशहूर फिल्ममेकर वुडी एलन, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन, दार्शनिक नोम चॉम्स्की और डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन जैसे नाम नजर आते हैं। डेमोक्रेट्स ने साफ किया है कि इन तस्वीरों के जारी होने का मतलब यह नहीं है कि इनमें दिख रहे किसी भी व्यक्ति ने कोई गैरकानूनी या आपराधिक काम किया हो।

कमेटी के अनुसार, तस्वीरें केवल एपस्टीन के सामाजिक संपर्कों को दिखाती हैं, न कि किसी अपराध में उनकी संलिप्तता को। यह खुलासा ऐसे समय हुआ है, जब अमरीकी न्याय विभाग को एपस्टीन और उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल से जुड़ी फाइलें सप्ताह के अंत तक सार्वजनिक करनी हैं। बताया जा रहा है कि यह कदम उस कानून के तहत उठाया गया है, जिस पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा कुछ स्क्रीनशॉट्स और सामग्री भी सामने आई है, जिनमें संदिग्ध मैसेज, बिना तारीख की तस्वीरें और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। संभावित पीडि़तों की पहचान सुरक्षित रखने के लिए महिलाओं और लड़कियों के चेहरे छिपाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button