मनोरंजन

 ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के बाद इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने निकली ‘धुरंधर’, 17वें दिन का कलेक्शन देख उड़ जायेंगे होश

Dhurandhar Box Office Collection Day 17: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के 17वें दिन फिल्म ने पठान और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. तीसरे वीकेंड में शानदार कमाई के साथ अब फिल्म 600 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.

णवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है. रिलीज के 17वें दिन भी फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार से रविवार के बीच फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपये नेट की कमाई कर ली है. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले 16 दिनों में ही 517 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा पार कर लिया था. तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को करीब 52 फीसदी की ग्रोथ देखी गई और फिल्म ने अकेले शनिवार को 34.50 करोड़ रुपये कमा डाले.

17वें दिन भी हुई जबरदस्त कमाई 

रविवार यानी 17वें दिन की शुरुआत भी धमाकेदार रही. सुबह के शोज में लगभग 45 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही, जबकि दोपहर के शोज में यह आंकड़ा 78 फीसदी तक पहुंच गया. यह शनिवार के मुकाबले करीब 40 फीसदी ज्यादा था. शाम 6 बजे तक ही फिल्म 30.88 करोड़ रुपये नेट कमा चुकी थी, जिसके बाद भारत में कुल कलेक्शन 548.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

17वें दिन ‘धुरंधर’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ (525 करोड़) और शाहरुख खान की ‘पठान’ (543 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. अब फिल्म की नजर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (553 करोड़) पर टिकी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button