Box Office: ‘धुरंधर’ का बाल भी बांका नहीं कर पाई ‘अवतार 3’, आदित्य धर की फिल्म ने दी धोबी पछाड़

आदित्य धर की ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं, पर हर दिन यह छप्परफाड़ कमाई कर रही है और रिकॉर्ड तोड़ रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई 280 करोड़ी इस फिल्म का अब जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी बाल बांका नहीं कर पाई, जो 19 दिसंबर को रिलीज हुई है। इतनी तगड़ी और बिग बजट मूवी के बावजूद ‘धुरंधर’ अपना जलवा दिखाने में कामयाब रही। तभी तो यह अब देशभर में 500 करोड़ के पास पहुंचने वाली है और दुनियाभर में 730 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। हालांकि, ‘अवतार 3’ के कारण 15वें दिन ‘धुरंधर’ की थोड़ी सी कमाई गिरी, पर उससे इसकी रफ्तार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर माधवन स्टारर ‘धुरंधर’ ने रिलीज वाले दिन से ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हिंदी, रीजनल और हॉलीवुड फिल्मों से कड़ी टक्कर के बावजूद ‘धुरंधर’ 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पहले नंबर पर मजबूती से टिकी हुई है। इस वीकेंड पर ‘धुरंधर’ देशभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। यहां जानिए ‘धुरंधर’ ने 15वें दिन कितनी कमाई की और ‘अवतार 3’ के कारण क्या फर्क पड़ा, साथ ही जानिए देशभर और दुनिया में इसका टोटल कलेक्शन:
‘धुरंधर’ कलेक्शन डे 15
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 15वें दिन 22.50 करोड़ रुपये कमाए। परसों के मुकाबले यह कमाई सिर्फ 75 लाख कम है, जिससे पता चलता है कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज से ‘धुरंधर’ पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। फिल्म ने 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 23.25 करोड़ कमाए थे। वैसे एक खास बात यह है कि ‘अवतार 3’ तगड़े बेस और बज़ के बावजूद ओपनिंग डे पर उतना भी नहीं कमा सकी, जितनी ‘धुरंधर’ ने 15वें दिन कमाई की।
‘धुरंधर’ तीसरे हफ्ते में 500 करोड़ होगी पार
‘अवतार 3’ ने 20 करोड़ की ओपनिंग की है। जहां पहले वीकेंड में ‘धुरंधर’ ने 207.25 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 253.25 करोड़ रहा था। अब 15 दिनों में ‘धुरंधर’ देशभर में 483 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अनुमान है कि अब तीसरे हफ्ते के वीकेंड पर यह 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
‘धुरंधर’ ने 14 दिनों में बना दिए 30 रिकॉर्ड्स
‘धुरंधर’ जिस रफ्तार से दौड़ रही है, उसने सभी के दिल में 1000 करोड़ की आस जगा दी है। फिल्म ने रिलीज के 14 दिनों में ही 30 जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए हैं और सभी को हैरत में डाल दिया है। यह रणवीर सिंह की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। यह 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म और पहले वीकेंड में रणवीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस तरह ‘धुरंधर’ ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। यहां रिकॉर्ड्स पर डालिए नजर:
‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अगर हम ‘धुरंधर’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इसने विदेशों से कुल 158 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं भारतीय बाजार में 579.5 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की। तो कुल मिलाकर दुनियाभर में इसने 15 दिनों में 737.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब इसकी नजरें 1000 करोड़ की ओर हैं।




