Box Office Day 1: सैनिकों की शहादत से ज्यादा अश्लील चुटकुलों का जोर, पहले दिन ‘मस्ती 4’ से हारी ‘120 बहादुर’

शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बिल्कुल अलग-अलग धाराओं की दो फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ है, जो 1962 के रेजांग ला में वीर सैनिकों की बहादुरी पर बनी वॉर ड्रामा है, तो दूसरी तरफ विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’, जो एडल्ड कॉमेडी है, द्विअर्थी और अश्लील चुटकुलों से भरी पड़ी है। अब वैसे तो पहले दिन दोनों ही फिल्मों का हाल बुरा रहा है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि दर्शकों ने सैनिकों की शहादत से ज्यादा फूहड़ता पर भरोसा दिखाया है। बहुत थोड़े ही अंतर से सही, लेकिन ‘मस्ती 4’ ने ओपनिंग डे पर ‘120 बहादुर’ को मात दी है।
मिलाप जवेरी के डायरेक्शन में बनी ‘मस्ती 4‘ को एक फ्रेंचाइज फिल्म होने फायदा मिला है। 21 साल पहले 2004 में ‘मस्ती’ रिलीज हुई थी और सुपरहिट भी रही। यह देश में सबसे लंबे समय से चल रही एडल्ट-कॉमेडी फ्रेंचाइजी है। इसके सीक्वल ‘ग्रैंड मस्ती’ को भी सक्सेस मिली, लेकिन फिर पिछली फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ बुरी तरह पिट गई थी। दूसरी ओर, रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी ‘120 बहादुर’ एक फ्रेश फिल्म है। वॉर ड्रामा फिल्मों को लेकर देश में समय-समय पर एक जुनून देखने को मिला है। लेकिन इस बार जोर थोड़ा ठंडा दिख रहा है।
पहले दिन दर्शकों के लिए तरसती रही ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’
sacnilk के मुताबिक, शुक्रवार 21 नवंबर को दोनों ही फिल्में दर्शकों के लिए दिनभर तरसती रही हैं। सिनेमाघरों में दोनों में से किसी भी फिल्म के शोज में औसतन 10% सीटों पर भी दर्शक नजर नहीं आए हैं। ‘120 बहादुर‘ के शोज में जहां औसतन 8.58% ऑडियंस ऑक्यूपेंसी दिखी है, वहीं ‘मस्ती 4’ के शोज में यह संख्या 9.98% रही।
‘सैम बहादुर’ ने पहले दिन की थी करीब 3 गुना अधिक कमाई
‘120 बहादुर’ की तुलना अगर पिछली बड़ी हिंदी वॉर फिल्म ‘सैम बहादुर’ से करें, तो विक्की कौशल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फरहान की फिल्म इससे बहुत पीछे है। ‘सैम बहादुर’ ने देश में 93.95 करोड़ रुपये का लाइफटाइम नेट कलेक्शन किया था और हिट साबित हुई थी। ‘120 बहादुर’ के सामने सिनेमाघरों में ‘दे दे प्यार दे 2’ के अलावा, कोई बड़ा कंपीटिशन नहीं है। आगे 28 नवंबर को धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ और विजय वर्मा-फातिमा सना शेख की ‘गुस्ताख इश्क’ आ रही है। जबकि 5 दिसंबर को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की रिलीज है।
‘मस्ती 4’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुक्रवार को ‘मस्ती 4’ ने थोड़ा बेहतर परफॉर्म जरूर किया है, लेकिन यह भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। इस एडल्ड कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह फिल्म देश में 2,857 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। यहां एक बात समझने वाली है कि ‘मस्ती 4’ का सारा जोर सिंगल स्क्रीन ऑडियंस पर है। इसका जॉनर भी वैसा ही है। ऐसे में बहुत आश्चर्य नहीं होगा अगर आगे आने वाले दिनों में यह ‘120 बहादुर’ की तुलना में काफी आगे निकल जाए। ‘मस्ती 4’ का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
‘दे दे प्यार दे 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
इन दोनों फिल्मों को अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। यह रोमांटिक कॉमेडी अब अपने दूसरे हफ्ते में है। शुक्रवार को 8वें दिन इसने 2.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि आठ दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दे दे प्यार दे 2’ का टोटल कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये हो गया है।




