ChatGPT पर भी होगा UPI पेमेंट, NPCI ने कर ली तैयारी

ChatGPT UPI Payment: अब आप चैटजीपीटी के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. एनपीसीआई ने रेजरपे और ओपनएआई के साथ साझेदारी की है
अब आपको यूपीआई पेमेंट करने के लिए गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे ऐप की जरूरत नहीं होगी. भारतीय रिजर्व बैंक और एनपीसीआई ने चैटजीपीटी के जरिए यूपीआई पेमेंट की तैयारी कर ली है. जल्द ही, दुकानदार और मर्चेंट्स चैटजीपीटी के जरिए भी यूपीआई पेमेंट स्वीकार कर सकेंगे.
एनपीसीआई की साझेदारी
एनपीसीआई ने रेजरपे और ओपनएआई के साथ साझेदारी की है. इस फीचर को फिलहाल प्राइवेटली टेस्ट किया जा रहा है. एआई एजेंट के जरिए यूपीआई पेमेंट किए जाना वाला फीचर फिलहाल बीटा फेज में है. यह फीचर चैटजीपीटी से बिना बाहर हुए पेमेंट करने की सुविधा देगा, जो ट्रांजैक्शन को आसान बनाएगा.
पायलट प्रोजेक्ट
फिलहाल इस फीचर का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. इसमें यह चेक किया जाएगा कि चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स के जरिए यूपीआई पेमेंट करना कितना सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली होगा. यह फीचर यूपीआई द्वारा हाल ही में जारी किए गए रिजर्व पे फीचर पर बेस्ड होगा.
बैंकिंग पार्टनर्स
रेजरपे के इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक और एक्सिस बैंक बैंकिंग पार्टनर्स होंगे. वहीं, टाटा ग्रुप का बिग बास्केट और टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया पहले प्लेटफॉर्म होंगे जो चैटजीपीटी के जरिए यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन देंगे.
आसान और सुरक्षित ट्रांजैक्शन
चैटजीपीटी के जरिए यूपीआई पेमेंट की तैयारी एक नए युग की शुरुआत कर सकती है. यह फीचर ट्रांजैक्शन को आसान और सुरक्षित बनाएगा. हमें उम्मीद है कि यह फीचर जल्द ही आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा.
चैटजीपीटी से यूपीआई पेमेंट कैसे करें?
चैटजीपीटी से यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको एनपीसीआई की नई पहल का इंतजार करना होगा.
क्या चैटजीपीटी से यूपीआई पेमेंट सुरक्षित है?
एनपीसीआई और रेजरपे इस फीचर की सुरक्षा और यूजर फ्रेंडलीपन का परीक्षण कर रहे हैं.
कौन से बैंक चैटजीपीटी से यूपीआई पेमेंट की अनुमति देंगे?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक और एक्सिस बैंक चैटजीपीटी से यूपीआई पेमेंट की अनुमति देने वाले पहले बैंकों में से होंगे.




