मनोरंजन

De De Pyaar De 2 पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने बरपाया बॉक्स ऑफिस पर कहर, तोड़े 26 फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड

De De Pyaar De 2 Box Office Records: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन की ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने 2025 की 26 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ आखिरकार 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और गौतमी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही रिव्यू आने शुरू हो गए हैं, जहां दर्शक इसे मजेदार, मनोरंजक और पैसा वसूल बता रहे हैं.

इस बार कहानी एक बार फिर उम्र के अंतर, फैमिली ड्रामा और कॉमिक रोमांस पर आधारित है. खास बात ये है कि रकुल प्रीत सिंह के पिता का किरदार इस बार आर. माधवन निभा रहे हैं, जबकि गौतमी कपूर उनकी मां बनी हैं. अब इसके पहले दिन के आंकड़ों के अनुसार इसने कई रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं, जिसकी रिपोर्ट आपको डिटेल में बताते हैं.

दे दे प्यार दे 2 ने ओपनिंग डे पर कितना कमाया?

acnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, दे दे प्यार दे 2 ने रिलीज के पहले दिन रात 8 बजे तक भारत में 5.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रात तक ये आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दुलकर सलमान की नई तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म “कांथा” से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो इसी के साथ 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

ओपनिंग डे पर फिल्म ने तोड़े 26 फिल्मों के रिकॉर्ड

  • मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
  • द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
  • परम सुंदरी 7.37 करोड़ रुपये
  • कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
  • धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
  • महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
  • निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
  • मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
  • आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
  • मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
  • मां- 4.93 करोड़ रुपये
  • केसरी वीर- 25 लाख रुपये
  • कंपकंपी- 26 लाख रुपये
  • द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
  • फुले- 15 लाख रुपये
  • ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
  • द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
  • क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
  • मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
  • बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
  • लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
  • इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
  • आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
  • फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
  • क्रेजी- 80 लाख रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button