खेल

ICC T20 Ranking : अभिषेक बल्लेबाजों, वरुण गेंदबाजों, हार्दिक ऑलराउंडर्स में नंबर वन

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा बरकरार है। भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप में हिस्सा ले रही है और उसका अजेय प्रदर्शन जारी है। इसका टीम के खिलाडिय़ों को फायदा हुआ है और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने-अपने वर्ग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। यहां तक कि टी-20 टीम रैंकिंग में भी भारतीय टीम टॉप पर मौजूद है। पिछले सप्ताह ही सभी चारों कैटेगरी में भारत का दबदबा बना था। ऐसा पहली बार हुआ कि एक ही टीम और उसके खिलाडिय़ों ने किसी एक फॉर्मेट की सभी चार कैटेगरी में नंबर-1 स्थान हासिल किया। वरुण चक्रवर्ती टी-20 रैंकिंग में नंबर वन बॉलर बने हुए हैं। बैटर अभिषेक शर्मा नंबर वन पर बरकरार हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या टॉप पर हैं। बैटर्स में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।

उन्होंने ओमान के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 38 और रविवार को पाकिस्तान के 74 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा, तिलक वर्मा एक स्थान ऊपर चढक़र तीसरे स्थान पर पहुच गए हैं। पाकिस्तानी बैटर साहिबजादा फरहान 31 स्थानों की छलांग लगाकर 24वें नंबर पर पहुच गए हैं। बॉलर्स रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती टॉप पर बने हुए हैं। 34 साल के इस स्पिनर का एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिलहाल उनका रेटिंग प्वॉइंट 747 हो गया है। वरुण ने पिछले सप्ताह ही नंबर-1 पोजिशन हासिल की थी। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के जैकब डफी हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान छह स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में वापस आ गए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एशिया कप में अपने पिछले दो मैचों में छह विकेट लिए हैं। भारतीय स्टार हार्दिक पांड्या टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। जबकि पाकिस्तान के अबरार अहमद 12 स्थान ऊपर चढक़र चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। फिलहाल उनकी रेटिंग प्वाइंट्स 703 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button