तकनीकी

IMC 2025: ‘चाय से सस्ता इंटरनेट’, पीएम मोदी ने दिल्ली में खोली डिजिटल क्रांति की नयी किताब

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 दिल्ली में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. 1GB डेटा चाय से सस्ता, 4G स्टैक लॉन्च, 6G-AI पर फोकस. 150+ देशों से 1.5 लाख विजिटर्स, 1600+ यूज-केस. भारत का डिजिटल भविष्य

एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 आज नयी दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय आयोजन का थीम “इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म” है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करते हुए भारत की डिजिटल छलांग को दुनिया के सामने रखा. उन्होंने कहा, भारत में 1GB वायरलेस डेटा की कीमत अब चाय के कप से भी कम (₹9.11) है. 150+ देशों से 1.5 लाख विजिटर्स, 7,000 ग्लोबल डेलिगेट्स और 400 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. 1600+ यूज-केस में 5G/6G, AI, स्मार्ट मोबिलिटी, साइबर सिक्योरिटी, क्वांटम कंप्यूटिंग और ग्रीन टेक दिखाए जा रहे हैं.

मोदी का डिजिटल विजन: 2G से 5G तक की यात्रा, चाय से सस्ता इंटरनेट

पीएम मोदी ने भाषण में भारत की डिजिटल प्रगति पर जोर दिया. डिजिटल कनेक्टिविटी अब कोई विशेषाधिकार या विलासिता नहीं, बल्कि हर भारतीय का अभिन्न अंग है. उन्होंने बताया कि 2G की चुनौतियों से गुजरा भारत आज लगभग हर जिले में 5G पहुंचा चुका है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम और 5G मार्केट है. 2014 से मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग 28 गुना, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन 6 गुना और एक्सपोर्ट 127 गुना बढ़ा. दुनिया का सबसे तेज बढ़ता डेवलपर पॉपुलेशन भारत में है. पीएम ने कहा, हमारे पास मैनपावर, मोबिलिटी और माइंडसेट है जो वैश्विक नेतृत्व दे सकता है.

4G स्टैक लॉन्च: स्वदेशी तकनीक से भारत टॉप 5 में

मोदी ने मेड-इन-इंडिया 4G स्टैक लॉन्च को मील का पत्थर बताया, जो भारत को दुनिया के सिर्फ 5 देशों की सूची में शामिल करता है. स्वदेशी 4G और 5G नेटवर्क न केवल सहज कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे, बल्कि तेज और विश्वसनीय इंटरनेट भी देंगे. उन्होंने साइबर फ्रॉड रोकने के लिए मजबूत कानूनों और शिकायत निवारण तंत्र की सराहना की. ग्लोबल निवेशकों से अपील करते हुए कहा, भारत सप्लाई चेन की वैश्विक चुनौतियों का समाधान दे सकता है. यह निवेश, नवाचार और मेक इन इंडिया का सबसे अच्छा समय है.

इवेंट हाइलाइट्स: 6G से स्टार्टअप वर्ल्ड कप तक

IMC 2025 में 100+ सेशन और 800+ स्पीकर्स वैश्विक सहयोग पर फोकस कर रहे हैं. जापान, कनाडा, यूके, रूस, आयरलैंड और ऑस्ट्रिया से डेलिगेशन आए हैं. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंदिया ने कहा, भारत अब ‘टेक्नोलॉजी टेकर’ से ‘डिजिटल फ्लैग-बेयरर’ बन गया. 6G मिशन से 2035 तक GDP में 1.2 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा होगा. डेटा कॉस्ट 98% घटी. उन्होंने स्टार्टअप वर्ल्ड कप 2025 का जिक्र किया, जहां 550 कंपनियां 300 VC से फंडिंग के लिए मुकाबला करेंगी. 15 विजेता सैन फ्रांसिस्को जाएंगे.

IMC का महत्व: डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का वैश्विक मंच

IMC 2025 भारत को डिजिटल हब बनाने की दिशा में कदम है. ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर और फ्रॉड मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों पर फोकस. अधिक जानकारी के लिए indiamobilecongress.com देखें. यशोभूमि में चल रहा यह मेला तकनीक का भविष्य दिखा रहा है.

FAQs for IMC 2025

IMC 2025 में पीएम मोदी ने ‘चाय से सस्ता इंटरनेट’ कहकर क्या संदेश दिया?

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बयान देकर भारत की डिजिटल पहुंच और किफायती डेटा नीति को उजागर किया. उनका उद्देश्य था यह दिखाना कि भारत में इंटरनेट अब आम जनता के लिए बेहद सुलभ और सस्ता हो गया है, जिससे डिजिटल समावेशन को बढ़ावा मिलेगा.

IMC 2025 में लॉन्च हुए 4G स्टैक और 6G इनोवेशन का क्या महत्व है?

4G स्टैक का स्वदेशी विकास भारत को टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाता है. वहीं 6G और AI पर केंद्रित इनोवेशन भारत को अगली पीढ़ी की तकनीक में वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा रहे हैं.

IMC 2025 में कौन-कौन से प्रमुख आकर्षण रहे?

इस बार IMC में 150+ देशों से 1.5 लाख विजिटर्स आए, 1600+ टेक्नोलॉजी यूज-केस प्रदर्शित हुए, और साइबर सिक्योरिटी, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई. यह भारत के डिजिटल भविष्य की झलक थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button