खेल

India-South Africa ODI : बड़े खिलाड़ी बदलेंगे मैच का रुख, जानिए भारत की रणनीति

एजेंसियां— रांची

30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की तैयारियों का खुलासा किया। मोर्कल के बयान ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम इस हाई प्रोफाइल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है और उनका फोकस रणनीति को सही तरीके से उतारने पर है। उन्होंने कहा कि भारत के पास ऐसे दो बड़े खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख किसी भी समय बदलने की क्षमता रखते हैं।


हालांकि उन्होंने खिलाडिय़ों के नाम नहीं बताए लेकिन यह साफ संकेत दिया है कि टीम का भरोसा अपने अनुभवी और मैच विनर क्रिकेटरों पर पूरी तरह से टिका है। यहां का मौसम और पिच हमारे खेल के अनुकूल है और हम उसी के आधार पर अपनी बल्लेबाजी रणनीति को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि टीम ने नेट्स में तेज और स्पिन, दोनों प्रकार के गेंदबाजों के खिलाफ अलग-अलग योजनाओं पर प्रैक्टिस की है। भारत की बॉलिंग यूनिट, इस समय बेहतरीन रिदम में है और मोर्केल का मानना है कि अगर शुरुआती ओवरों में विकेट मिलते हैं, तो दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाना आसान होगा।

पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल

मोर्ने मोर्कल ने रांची के मौसम को टीम के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि यहां का वेदर शुष्क है और गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही है। मैच वाली पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही हैं। इसलिए टीम प्लानिंग उसी हिसाब से की गई है। पिच पर अच्छी उछाल है और मौसम साफ है, ऐसे में बल्लेबाज खुलकर खेल पाएंगे। खिलाड़ी इस समय शानदार मानसिक स्थिति में हैं। प्रशिक्षण सत्र में बल्लेबाजों ने लंबे शॉट्स की प्रैक्टिस की। साथ ही गेंदबाजों ने लाइन लेंथ और डेथ ओवर्स की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत है, लेकिन इंडिया की तैयारी और घरेलू परिस्थितियां टीम इंडिया को अतिरिक्त बढ़त देती हैं।

रांची में इतिहास रचेंगे विराट-रोहित

रांची। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला रांची में आयोजित होगा। इस मैच के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी इतिहास रच देगी। इस मुकाबले के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी के साथ कोहली-रोहित की जोड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिन्होंने एक साथ 391 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। फिलहाल रोहित-कोहली की जोड़ी ने भी इतने ही मैच एक साथ खेले हैं। सचिन तेंदुलकर के अलावा, राहुल द्रविड़ ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ 369 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। यह जोड़ी लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। वहीं, सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले 367 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में एक साथ नजर आ चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के साथ 341 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button