PAK vs UAE: पाकिस्तान ने सुपर-4 में बनाई जगह, भारत से होगा मुकाबला

दुबई – फखर जमान 36 गेंदों में (50) और शाहीन शाह अफरीदी 14 गेंदों में (नाबाद 29) रनों की शानदार पारी के बाद गेंदबाजो के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने बुधवार को एशिया कप के 10वें मुकाबले में यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर चार में जगह बना ली है। इसी के साथ अब रविवार को सुपर चार में पाकिस्तान की भारत से भिड़ंत तय हो गई है। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 37 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिये। आलीशान शराफू (12), मोहम्मद जोहैब (चार) तथा कप्तान मोहम्मद वसीम 14 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद राहुल चोपड़ा और ध्रुव पराशर ने पारी को संभाला चौथे विकेट लिये 48 रन जोडे। 14वें ओवर में हारिस राउफ ने पराशर (20) को आउट कर यूएई के मैच जीतने की उम्मदों को झटका दिया। इसके बाद आरिफ खान (शून्य) पर आउट हुये। 16वें ओवर में आगा सलमान ने राहुल चोपड़ा (35) को आउट कर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी। सातवां विकेट हर्षित कौशिक (शून्य), इसके बाद सिमरनजीत (एक) रनआउट हुये। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने यूएई को 17.4 ओवर में 105 के स्कोर पर ढ़ेर कर मुकाबला 41 रनों से जीतकर सुपर चार में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला रविवार को भारत से होगा।
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और हारिस राउफ ने दो-दो विकेट लिये। सैम अयूब और आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और जुनैद सिद्दीकी ने पहले ही ओवर में सैम अयूब (शून्य) और फिर तीसरे ओवर में साहिबजादा फरहान (पांच) को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। इसके बाद फखर जमान और कप्तान आगा सलमान ने पारी को संभाला तथा तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में ध्रुव पराशर ने आगा सलमान (20) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। 14वें ओवर में सिमरनजीत ने फखर जमान का शिकार कर लिया। फखर जमान ने 36 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए 50 रनों की पारी खेली। हसन नवाज (तीन) , खुशदिल शाह (चार) को भी सिमरनजीत ने आउट किया। मोहम्मद हैरिस (18) और मोहम्मद नवाज (चार) को सिद्दीकी ने आउट किया। पाकिस्ता ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 का स्कोर बनाया। शाहीन शाह अफरीदी 14 गेदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिये। सिमरनजीत सिंह ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके।




