दिल्लीराष्ट्रीय

PM मोदी ओमान के सुल्तान से करेंगे अहम वार्ता, दिल्ली में BS-6 वाहनों को ही प्रवेश ; सुर्खियां

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से सख्ती और बढ़ा दी गई है। राजधानी में अब केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। इस फैसले के बाद पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच कराने वालों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कूटनीतिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत-अफ्रीका संबंधों में नई मजबूती दिखी है। वहीं पीएम मोदी ओमान पहुंचे, जहां भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। मौसम की बात करें तो पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर का असर बढ़ रहा है। इसके अलावा भारत और यूएई के बीच डेजर्ट साइक्लोन-2 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ। अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा कि भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष में सात फीसदी की दर से बढ़ सकती है। वहीं, लोकसभा में विकसित भारत जी-राम-जी (ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन) संशोधन बिल पर करीब 14 घंटे तक तीखी बहस हुई। विपक्ष ने बिल को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की, जबकि भाजपा ने इसे 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में अहम कदम बताया। जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले बड़े आतंकी हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। उधमपुर, किश्तवाड़, सांबा और कठुआ में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर शांति वार्ता विफल हुई तो रूस यूक्रेन में और इलाके पर कब्जा करेगा।

PM Modi Oman Visit: पीएम मोदी ओमान पहुंचे, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को ओमान पहुंचे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान पीएम मोदी ओमान के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी की उपस्थिति में गुरुवार को दोनों देशों के बीच महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होंगे। मस्कट पहुंचे पीएम मोदी का होटल में भारतवंशियों ने शानदार स्वागत किया।

Pollution Woes: दिल्ली में आज से बीएस-6 वाहनों को ही मिलेगा प्रवेश, पीयूसीसी अनिवार्य; पेट्रोल पंपों पर कतार
जहरीली स्मॉग की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली में सांसत में पड़ी सांसों के बीच प्रदूषण पर सख्ती और बढ़ा दी गई है। दिल्ली में आज से केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। पेट्रोल पंपों पर बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के ईंधन देने पर रोक लगाने की खबर के बीच बुधवार सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच कराने वालों की लंबी कतार लग गईं। 

VB-G RAM G Bill: नाम बदलने से लेकर फंडिंग तक…हर मोर्चे पर तकरार; 14 घंटे की बहस में आमने-सामने BJP और विपक्ष
लोकसभा में बुधवार को विकसित भारत जी राम जी (ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन) संशोधन बिल पर करीब 14 घंटे तक चली बहस ने सियासी तापमान बढ़ा दिया। विपक्ष ने बिल को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की, जबकि भाजपा ने इसे वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में निर्णायक कदम बताया। देर रात तक चली चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

Jammu: 26 जनवरी से पहले बड़े हमले की फिराक में आतंकी, सुरक्षाबल अलर्ट… सघन तलाशी अभियान में जुटीं एजेंसियां
लंबे समय से उधमपुर और किश्तवाड़ के घने जंगलों में छिपे आतंकी 26 जनवरी से पहले किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में हैं। इस इनपुट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर उधमपुर, सांबा और कठुआ जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। 

Diplomacy: एक साल में छह देशों की यात्रा, पीएम मोदी के नेतृत्व में अफ्रीका के साथ विकास व कूटनीति का नया युग
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के मिशन अफ्रीका के तहत दोनों देशों के रिश्तों ने नई ऊंचाई को छुआ है। मोदी ने अफ्रीका को विदेश नीति की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि रखा है। खासकर गत एक वर्ष  में पीएम की निरंतर अफ्रीकी देशों की यात्राओं ने साफ किया है कि भारत अब इस महाद्वीप से सिर्फ व्यापारिक ही नहीं, गहरे रणनीतिक व भावनात्मक जुड़ाव की ओर बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button