Stocks to Buy: आज Eris Lifesciences और NAVA समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार बीते मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर पर घोषणा से पहले बैंकिंग और तेल शेयरों में मुनाफावसूली हावी होने से ऐसा हुआ था। सेंसेक्स करीब 436 अंक टूट गया था। वहीं, निफ्टी में 121 अंकों की गिरावट आई थी। विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 436.41 अंक यानी 0.51 फीसदी टूटकर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 84,666.28 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स यह 719.73 अंक लुढ़ककर 84,382.96 पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयर वाला निफ्टी 120.90 अंक यानी 0.47 फीसदी टूटकर 25,839.65 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 232.55 अंक टूटकर 25,728 के स्तर तक आ गया था।
सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी इंडिया, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में गिरावट आई थी। हालांकि, इटर्नल, टाइटन, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर बढ़कर बंद हुए थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Advent Hotels International, Tata Teleservices, Kaynes Technology, Eris Lifesciences, NAVA, Triveni Engineering & Industries और GE Vernova T&D India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने eClerx Services, Reliance Infrastructure, Asian Paints, Ather Energy, Coforge, ITC Hotels और Sobha के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।




