T20 : अहमदाबाद में निर्णायक मुकाबला आज

एजेंसियां — अहमदाबाद, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी रोमांचक टी20 सीरीज का 5वां और निर्णायक मुकाबला आज शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ में चौथा मैच कोहरे की भेंट चढऩे के बाद भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में देखना खास रहेगा कि टीमों को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा विकेट मिलता है। अगर मौसम की बात करें तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अहमदाबाद में कोहरे की कोई संभावना नहीं है। वहां आसमान साफ रहेगा और तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। यानी मौसम बिल्कुल ठीक रहेगा और पूरा मैच खेला जाएगा। इसके अलावा अहमदाबाद की पिच अपनी विविधता के लिए जानी जाती है, लेकिन टी20 क्रिकेट में यहां अमूमन बल्लेबाजों का दबदबा रहता है।
यहां की आउटफील्ड बहुत तेज है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे बड़े स्कोर बनने की पूरी संभावना है। आंकड़ों के अनुसार, इस मैदान पर स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक विकेट मिलते हैं। शुरुआत में नई गेंद से स्विंग मिलने की उम्मीद है। दिसंबर की ठंड के कारण शाम को ओस गिरने की काफी संभावना रहती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि दूसरी पारी में गीली गेंद से ग्रिप बनाना मुश्किल हो जाता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोनों टीमों का रिकॉर्ड काफी कड़ा रहा है, लेकिन भारत का पलड़ा थोड़ा भारी है। अहमदाबाद का यह मैदान हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए मशहूर है। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए सीरीज ड्रॉ कराने का आखिरी मौका है, जबकि टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
सर्वोच्च टीम स्कोर— 234/4 (भारत बनाम न्यूजीलैंड, 2023)।
औसत पहली पारी का स्कोर—180-190 के आसपास।
व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर— 126 रन* (शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, इसी मैदान पर)।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर — 237/3
(गुवाहाटी, 2022)।
अब मौसम देखकर बनाए जाएंगे आगे के शेड्यूललखनऊ। लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच घने कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था। कोहरा इतना घना था कि टॉस भी नहीं हो सका। मैच रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीसीसीआई अब भविष्य की शेड्यूलिंग में मौसम और प्रदूषण को ज्यादा गंभीरता से लेगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्वीकार किया कि मैच रद्द होना बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि लखनऊ टी20 मैच कैंसिल हुआ और इससे सभी निराश हैं।




