T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

ब्यूरो — नई दिल्ली
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। हार्दिक को एशिया कप के दौरान इंजर्ड हुए थे, इस कारण वो टीम इंडिया से बाहर थे। वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का फाइनल भी नहीं खेल पाए थे। हार्दिक ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में 77 रन जडक़र फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। शुभमन गिल फिट हैं, वह उपकप्तान होंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टी20 सीरीज अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वल्र्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं। माना जा रहा है कि इस सीरीज में जो खिलाड़ी चुने गए हैं, माना जा रहा है, वही टी20 वल्र्ड कप वाली टीम का हिस्सा होंगे। भारत का टी20 स्क्वॉड टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।




