Tulsi Puja Niyam: रविवार को तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना क्यों है वर्जित? जानिए कारण

Tulsi Puja Niyam: तुलसी को हिंदू धर्म में देवी का रूप माना गया है, इसलिए इसकी पूजा बेहद पवित्र मानी जाती है. आम दिनों में तुलसी पर जल चढ़ाना शुभ होता है, लेकिन रविवार को इसे वर्जित बताया गया है. इसके पीछे धार्मिक और पारंपरिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं.
इसी वजह से रविवार को तुलसी पर पानी अर्पित करने से बचने की सलाह दी जाती है.
रविवार को क्या करें?
जल चढ़ाने के बजाय तुलसी के पास दीपक जला सकते हैं.
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप कर सकते हैं.
पौधे की हल्की सफाई कर सकते हैं.
यह सब बिना किसी दोष के तुलसी माता को प्रसन्न करने का तरीका माना जाता है.
कौन-से दिनों में तुलसी को न छुएं?
रविवार के अलावा, कुछ और अवसरों पर भी तुलसी में पानी अर्पित नहीं करना चाहिए.
एकादशी के दिन
सूर्य ग्रहण
चंद्र ग्रहण
इन दिनों तुलसी के पत्ते तोड़ना भी निषेध माना जाता है.
जरूरी नियम
रविवार के अलावा भी तुलसी से जुड़े कुछ नियम हैं.
शाम के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
स्त्रियों को मासिक धर्म के समय तुलसी को न छूने की सलाह दी जाती है.
तुलसी को कभी जूते-चप्पलों के पास नहीं रखना चाहिए.




