अन्य खबरें
UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुरू, महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं

संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2026 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने तिथि 16 अक्तूबर तय की गई है। इच्ुछक उम्मीदवार इस तिथि तक आवेदन कर पाएंगे।
योगयता के अनुसार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। आयु सीमा न्यूनतम- 21 साल, अधिकतम- 30 साल निर्धारित की गई है। सिलेक्शन प्रोसेस में मेन्स एग्जाम, इंटरव्यू होगा। महिला/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी के लिए नि:शुल्क और अन्य के लिए 200 रुपए फीस तय की गई है। उम्मीदवार आवेदन के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।




