ऑफर 23 अक्तूबर तक, जियो लाया जबरदस्त प्लान, 10 लाख जीतने का मौका

नई दिल्ली। धनतेरस और दिवाली पर सोने-चांदी की खरीद की परंपरा को देखते हुए एक तरफ जहां स्थानीय ज्वेलर्स और आभूषणों के शोरूम में लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं, वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी भौतिक या डिजिटल सोने-चांदी पर आकर्षक ऑफर लेकर आए हैं। रियालंस समूह की कंपनी जियो ने जियो फाइनेंस या माईजियो ऐप से 2,000 रुपए या उससे अधिक के डिजिटल गोल्ड की खरीद पर दो प्रतिशत मुफ्त सोने की पेशकश की है। उसने बताया कि यह मुफ्त डिजिटल सोना खरीद के 72 घंटे के अंदर ग्राहक के गोल्ड वॉलिट में जमा हो जाएगा।
ऑफर 18 से 23 अक्तूबर तक रहेगा। साथ ही 20 हजार रुपए या उससे अधिक की खरीद पर जियो मेगा प्राइज ड्रॉ में शामिल होने का मौका मिलेगा जहां ग्राहक कुल 10 लाख रुपए के इनाम जीत सकते हैं। इनमें स्मार्टफोन, टेलीविजन, सोने के सिक्के, मिक्सर ग्राइंडर और गिफ्ट वाउचर शामिल हैं। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट ने 24 कैरेट और 22 कैरेट के सोने के सिक्के और एक किलोग्राम चांदी की ईंट तथा सिक्के लोगों के घरों पर डिलिवर करने की घोषणा की है। इसके लिए उसने कल्याण ज्वेलर्स, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, मुथूट एग्ज़िम, एमएमटीसी-पैम्प, मिया बाय तनिष्क, गुल्लक और वोयला से करार किया है। चांदी के गहने और बर्तन जैसे अन्य वस्तुओं की भी डिलीवरी की बात कही गई है। ग्राहक 0.1 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक के वजन में सोना ऑर्डर कर सकते हैं। अर्ली बर्ड ऑफर के तहत धनतेरस पर एक ग्राम या उससे अधिक वजन के सोने के सिक्के खरीदने वाले पहले 10,000 ग्राहकों को 100 रुपये की छूट मिलेगी। यह ऑफर 18 अक्टूबर की सुबह सात बजे से शुरू होगा। जो उपभोक्ता धनतेरस पर अपने घर और रसोई के लिए नये बर्तन खरीदकर त्योहार मनाना चाहते हैं, उनके लिए इंस्टामार्ट ने अपने कलेक्शन का विस्तार किया है, जिसमें अब तरह-तरह के कुकवेयर, प्रेशर कुकर, कढ़ाई, तवा और थाली शामिल हैं।



