अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू ने राष्ट्रपति से मांगी माफी, इजरायली पीएम की भ्रष्टाचार केस में क्लीन चिट को आखिरी कोशिश

एजेंसियां— यरूशलम

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के राष्ट्रपति से औपचारिक रूप से क्षमादान की मांग की है, ताकि उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के लंबे मुकदमे को समाप्त किया जा सके। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि नेतन्याहू ने राष्ट्रपति भवन के कानूनी विभाग को क्षमादान का औपचारिक आवेदन सौंप दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने इसे ‘असाधारण अनुरोध करार देते हुए स्वीकार किया कि इसके ‘गंभीर और दूरगामी निहितार्थ’ हैं। बता दें कि यह आवेदन अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस सार्वजनिक आग्रह के कुछ सप्ताह बाद आया है, जिसमें उन्होंने इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से नेतन्याहू को क्षमा करने की अपील की थी।

राष्ट्रपति कार्यालय ने अनुरोध मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस पर पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से विचार किया जाएगा। क्षमादान की प्रक्रिया में न्याय मंत्रालय की राय लेना और जनहित का मूल्यांकन करना अनिवार्य होता है। कार्यालय ने कहा कि हमें पता है कि यह एक असामान्य अनुरोध है, जिसके व्यापक प्रभाव हैं। सभी संबंधित पक्षों की राय लेने के बाद राष्ट्रपति पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ फैसला लेंगे। गौरतलब है कि नेतन्याहू इजरायली इतिहास के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो पद पर रहते हुए आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं। उन पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वतखोरी के आरोप हैं। इनमें धनी राजनीतिक समर्थकों से अनुचित लाभ लेने और मीडिया मालिकों को फायदा पहुंचाने के बदले सकारात्मक कवरेज हासिल करने के आरोप शामिल हैं। अभी तक उन्हें किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button