छत्तीसगढ़

प्रेम-प्रसंग में डेम में कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक टापू में फंसा, युवती लापता, रेस्क्यू के दौरान डूबते-डूबते बचा पुलिसकर्मी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने राताखार एनीकट डेम से छलांग लगा दी। हादसे में युवक तो टापू में फंसकर बच गया, लेकिन युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना राताखार एनीकट डेम में 25 फीट ऊंचाई से युवक-युवती ने छलांग लगाई। इस दौरान युवक टापू में फंस गया जबकि युवती पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। युवक की बाइक डेम के ऊपर खड़ी मिली। मछुआरों ने युवक को टापू में फंसा देखा तो तुरंत पुलिस और 112 को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली में पदस्थ चंद्रकांत गुप्ता और दो अन्य पुलिसकर्मी युवक को बचाने नदी में कूद पड़े। इस दौरान चंद्रकांत गुप्ता खुद तेज बहाव में फंसकर बाल-बाल बचे। एक अन्य पुलिसकर्मी ने ट्यूब फेंककर उनकी जान बचाई।

5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हालात बिगड़ते देख नगर सेना की रेस्क्यू टीम और डीडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने टापू में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

युवक ने बताया पूरी कहानी

रेस्क्यू के बाद युवक ने अपना नाम राहुल नामदेव निवासी काशी नगर बताया। उसने बताया कि वह शीलू त्रिपाठी (22 वर्ष), निवासी एमपी नगर अटल आवास, से बेहद प्यार करता था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के घरवाले तैयार नहीं थे।

रेस्क्यू के बाद युवक राहुल नामदेव ने बताया कि हमने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि घरवाले हमारी शादी के लिए तैयार नहीं थे। मेरे घरवाले मान गए थे, लेकिन उसके घरवाले तैयार नहीं थे। कल मैं उसके घर भी गया था और उसकी मां से कहा था, ‘आंटी नमस्ते, मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं’। शायद घरवालों ने उसे डांटा या फटकारा होगा। सुबह उसकी मुझसे मुलाकात हुई, तब उसने अचानक कहा कि अब मर जाते हैं। फिर हम दोनों ने डेम से छलांग लगा दी।

राहुल ने बताया कि शीलू एक डेंटल क्लीनिक में काम करती है। छलांग लगाने के बाद राहुल बेहोश होकर किनारे पर पड़ा था और टापू में फंस गया। उसने कहा कि नहीं पता उसके घरवालों को हमारी इस बात की जानकारी थी या नहीं, लेकिन अब जाकर पता होगा।

युवती की तलाश जारी

जहां युवक की जान पुलिस और रेस्क्यू टीम की सूझबूझ से बच गई, वहीं युवती शीलू त्रिपाठी अब तक लापता है। पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश कर रही है।

इस रेस्क्यू अभियान में कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग टीम आरक्षक संदीप टंडन (872), रामधन पटेल (529), चंद्रकांत गुप्ता (685), सुनील सिंह (590), आलोक पांडे (519), डायल 112 से आरक्षक प्यारेलाल भारद्वाज (833) और ड्राइवर पटेल ने अहम भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की बहादुरी और प्रयास की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button