रेलवे ने 2162 अप्रेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (एनडब्ल्यूआर) ने अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 2162 अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार दो नवंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द जॉब्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
ये कर सकते हैं अप्लाई
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं/एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा कैंडीडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयुसीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 25 अक्तूूबर, 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयुसीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडीडेट को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।




