सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की तुलना हिटलर के मंत्री से की

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना हिटलर के मंत्री जोसेफ गोएबल्स से की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ बम फुस्स हो गया।
मुंबई : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के बाद, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और उनके नीति की तुलना नाजी मंत्री जोसेफ गोएबल्स के प्रोपागेंडा से की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम‘ फुस्स हो गया।
अलंद विधानसभा में वोट चोरी का लगाया आरोप
बतादें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कर्नाटक के अलंद विधानसभा में वोट चोरी का आरोप लगाया। जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “राहुल गांधी ने एक हाइड्रोजन बम का ऐलान किया था। पूरा देश सदमे में था, सोच रहा था कि राहुल गांधी किस तरह का बम गिराने वाले हैं, लेकिन वह फुस्स हो गया। राहुल गांधी इतनी सफाई से झूठ बोलते हैं। राष्ट्रीय मीडिया के सामने लगातार इस तरह झूठ बोलना एक कला है जो सिर्फ राहुल गांधी के पास है।”
राहुल गांधी के शैली की तुलना जोसेफ गोएबल्स से की
फडणवीस ने राहुल गांधी के शैली की तुलना जोसेफ गोएबल्स से की। उन्होंने कहा, “वह कभी कोई सबूत नहीं देते, लेकिन ऐसे बोलते हैं जैसे उनके पास सब कुछ है। यह टेक्निक हिटलर के मंत्री जोसेफ गोएबल्स की है। बार-बार झूठ बोलते रहो, और शायद लोग इसे सच मानना शुरू कर दें। लेकिन राहुल गांधी, यह तकनीक इस देश में काम नहीं करेगी।”
‘बिहार पीएम मोदी के साथ खड़ा’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी हर दिन झूठ बोलकर भारत के संविधान, न्यायपालिका और चुनाव आयोग का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि इस तरह झूठ बोलकर वे बिहार जीत जाएंगे, लेकिन बिहार पीएम मोदी के साथ खड़ा रहेगा।




