नागा साधु बनकर करते थे लूटपाट, रास्ते में युवक को लूटा तो पुलिस ने 30 मिनट में पकड़ा अंतर्राज्यीय गिरोह

उज्जैनः धार्मिक नगरी उज्जैन में अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ये बदमाश साधु के पवित्र वेश का दुरुपयोग कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने ऐसे आरोपियों को घटना के मात्र 30 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल,कालियादेह के रहने वाले फरियादी मंसूर अली पटेल ने डायल 112 पर सूचना दी थी। उसने बताया कि सात अज्ञात लोगों ने उनकी कार को निमनवासा मोड़ रोका था। पीड़ित ने बताया कि 7 लोगों में चार साधु वेशधारी थे। आरोपियों ने उनकी कार रोककर ₹1 लाख की दो सोने की अंगूठियां और नगद 5000 रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उन्हें ‘भस्म कर देने’ की धमकी दी और एक सिल्वर अर्टीगा कार में फरार हो गए।
आधे घंटे में पकड़ाए आरोपी
सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। थाना नरवर पुलिस ने पालखंदा चेकिंग पॉइंट पर संदिग्ध कार को रोका। इसमें सवार दिल्ली-हरियाणा निवासी सात बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से लूट का सामान और वारदात में शामिल कार को भी जब्त कर लिया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान अली नाथ (20) निवासी हरियाणा, मगन नाथ (19) निवासी दिल्ली, अरुण नाथ (25) निवासी हरियाणा, राजेश नाथ (41) निवासी दिल्ली, रुमाल नाथ (60) निवासी दिल्ली, बिरजू नाथ (45) निवासी दिल्ली और राकेश कुमार (45) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।
आरोपियों ने कबूले पुराने जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने उज्जैन, घटिया, देवास और शाजापुर में भी इसी तरह की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस ने गिरोह के आपराधिक नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर समय तत्पर है। साथ ही शहरवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना डायल 112 पर दें। आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी है।




