मनोरंजन

जबरदस्त कमाई के बाद दूसरे हफ्ते लड़खड़ाई ‘अखंडा 2’, 12वें दिन का कलेक्शन देख लगेगा झटका

Akhanda 2 Box Office Collection Day 12: अखंडा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग के बाद दूसरे हफ्ते में रफ्तार खो दी है. 12 दिनों में करीब 85 करोड़ की कमाई कर चुकी इस फिल्म के कलेक्शन में अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते आते-आते इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. 12 दिनों में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है, हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह आंकड़ा उम्मीद से कम है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहले ही कुछ दिनों में बड़ी रकम कमा ली. दूसरे वीकेंड में फिल्म को फिर से फायदा मिला. शनिवार और रविवार को दर्शकों की संख्या बढ़ी और कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला. हालांकि इसके बाद इसके आंकड़े कम होते दिख रहे है.

कमाई में आई भारी गिरावट  

Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन फिल्म ने लगभग 1.7 करोड़ रुपये कमाए. इसके अगले दिन, शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर करीब 2.55 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं दूसरे रविवार को फिल्म ने दूसरे हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई की और करीब 3.45 करोड़ रुपये बटोर लिए. लेकिन सोमवार आते ही कमाई में अचानक भारी गिरावट देखी गई और फिल्म 1.05 करोड़ रुपये ही कमा पाई. 12वें दिन फिल्म की कमाई भी 1 करोड़ के करीब रही. अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 86.50 करोड़ पहुंच गया है.

फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें, मशहूर निर्देशक बोयापाटी श्रीनु ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण अपने दमदार और मास अवतार में नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उनके साथ सम्युक्ता मेनन फीमेल लीड के रोल में हैं, जबकि आधी पिनिसेट्टी ने फिल्म में एक ताकतवर विलेन की भूमिका निभाई है. इसके अलावा हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहान सिंह और सस्वता चटर्जी भी अहम किरदारों में दिखाई देते हैं. इसके पहले पार्ट को भी दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कब तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button