खेल

Ind Vs SA: गुवाहाटी में पंत कप्तान, गर्दन की ऐंठन ठीक न होने से गिल को आराम करने की सलाह

एजेंसियां — गुवाहाटी

कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में आई ऐंठन से शुभमन गिल पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। इसके कारण शनिवार को गुवाहाटी में शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उपकप्तान ऋषभ पंत उनकी जगह कप्तान होंगे। माना जा रहा है कि मेडिकल सलाह के अनुसार, अगर गिल इतनी जल्दी खेलते हैं तो उनकी गर्दन में ऐंठन दोबारा होने का खतरा ज्यादा है। उन्हें और आराम करने की सलाह दी गई है। इसका असर 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों के लिए वनडे टीम में उनके सिलेक्शन पर भी पड़ सकता है।

उस सीरीज के लिए टीम 23 नवंबर को चुने जाने की उम्मीद है। गिल के बाहर होने की वजह से, इंडिया को उनकी जगह साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को चुनना होगा। बीसीसीआई ने कहा कि वह टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके चलते उपकप्तान ऋषभ पंत उनकी जगह कप्तान होंगे।

टीमों के लिए पिच पहेली, भारत को घरेलू हालात का फायदा

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों गुवाहाटी की पिच से अनजान हैं, लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऐसी पिच पर खेलने के अपने पहले के अनुभव के कारण घरेलू टीम अब भी थोड़े फायदे की स्थिति में है। अब क्रिकेट विशेषज्ञ की भूमिका निभाने वाले चोपड़ा ने यह भी कहा कि अगर कप्तान शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन के कारण नहीं खेल पाते हैं तो साई सुदर्शन को महत्त्वपूर्ण तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना जाना चाहिए।

पंत टेस्ट में कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर

गुवाहाटी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम पर घर में सीरीज हार से बचने का दबाव बढ़ गया है। इसे टालने के लिए उसे हर हाल में गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी। ड्रॉ से भी काम नहीं चलेगा, क्योंकि सीरीज तो दो टेस्ट की ही है और उस सूरत में भी टीम इंडिया 1-0 से सीरीज हार जाएगी। ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट में बहुत सारा दारोमदार ऋषभ पंत के कंधों पर होगा। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इस टेस्ट के साथ ही इतिहास रचने जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत किसी टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बनने वाले हैं।

लगातार आलोचना से बल्लेबाजी कोच कोटक निराश

गुवाहाटी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की चौंकाने वाली हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर की लगातार हो रही आलोचना से भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक निराश हैं। कोटक ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के कारण गंभीर की आलोचना कर रहे हैं। कोटक ने इस बात पर हैरानी जताई कि हार के लिए गंभीर के अलावा किसी और से सवाल क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई यह नहीं कह रहा कि बल्लेबाजों ने यह किया या गेंदबाजों ने गलती की या हम बल्लेबाजी में कुछ और कर सकते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button