तकनीकी

एलन मस्क ने कैंसिल किया नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, वजह जानकर आप भी कहेंगे- बात तो सही है

Cancel Netflix: एलन मस्क ने Netflix सब्सक्रिप्शन रद्द किया Dead End शो और LGBTQ+ कंटेंट को लेकर. जानिए पूरा विवाद, सोशल मीडिया रिएक्शन और Netflix की प्रतिक्रिया

दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति एलन मस्क ने एक बार फिर अपने विचारों से सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार उन्होंने Netflix का सब्सक्रिप्शन रद्द कर (Cancel Netflix) दिया है. वजह? एक एनिमेटेड शो और उसके डायरेक्टर की सोशल मीडिया टिप्पणियां, जो मस्क के वैचारिक दृष्टिकोण से मेल नहीं खातीं.

Dead End: Paranormal Park बना विवाद का केंद्र

Netflix का एनिमेटेड शो ‘Dead End: Paranormal Park’ LGBTQ+ थीम्स पर आधारित है. शो के डायरेक्टर हैमिश स्टील ने हाल ही में एक विवादास्पद पोस्ट में कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की मौत पर टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक माना. मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए “Same” लिखा और Netflix को “Cancel” करने की अपील की.

वैचारिक मतभेद बने कारण (Cancel Netflix)

मस्क ने कहा कि Netflix बच्चों पर “प्रो-ट्रांस कंटेंट” थोप रहा है. उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों का हवाला देते हुए कहा कि यह “आइडियोलॉजिकल इंडोक्रिनेशन” है. उन्होंने शो के डायरेक्टर को ‘गूमर’ तक कह डाला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button